जबलपुर: अमखेरा राजुल सिटी में चोरों ने फिर तोड़ा घर का ताला, सीसीटीवी में कैद हुई गैंग, वीडियो वायरल
राजुल सिटी मे चोरों की गैंग ने एक सूने मकान का ताला तोड़ते हुए सोने चांदी के जेवर चुराते हुए रफ्फूचक्कर हो गए।जिसका वीडियो गुरुवार सुबह 8 बजे वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है की स्टील कारोबारी सतीश सिंह बाहर गए हुए थे।बीती रात चोर गैंग कारोबारी के घर घुसी और चोरी कर फरार हो गई।वही आहत पर पड़ोसियों ने CCTV चैक किया तो चोर दिखे।वही पुलिस चोरो की तलाश मे जुटी है।