रतलाम नगर: रतलाम: सैलाना बस स्टैंड पर बाइक सवार कुत्ते से डरा, सीसीटीवी में कैद हुई हैरान कर देने वाली तस्वीरें
रतलाम शहर में इन दिनों आवारा कुत्तो का आतंक चरम पर हे,ये कब किसे अपना शिकार बनाले ये कहा नहीं जा सकता आज आप को इन आवारा कुत्तो की सीसी टीवी में कैद वायरल तस्वीरें दिखा रहे हे जो कि इसी महीने से जुड़ी हुई है जो कि आज सामने आई है,जिनमे किस तरह ये आवारा कुत्ते मासूम बच्चो को अपना शिकार बनाने में उतारू हे, देखिए तस्वीरें इस खबर में।