फरीदपुर: भुता में जर्जर पुलिया बनी खतरा, रोजमर्रा के आवागमन में बाधा और हादसों का बढ़ा जोखिम
बरेली के भुता क्षेत्र में रसूला–रमपुरा प्रवीण मार्ग की पुलिया एक साल से क्षतिग्रस्त है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया पर पानी भरने से दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं बढ़ी हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत के बावजूद मरम्मत न होने पर नाराज़गी जताई और प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की है।