इटवा: ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाना जोगिया उदयपुर पर 10 वाहनों की नीलामी कराकर ₹2,70,000 राजस्व की प्राप्ति की गई
थाना जोगिया उदयपुर पर आपरेशन क्लीन के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज 10 वाहनो की निलामी करायी गयी।उक्त निलामी में जिलाधिकारी द्वारा नामित टीम के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी नौगढ़, व सुजीत राय क्षेत्राधिकारी बांसी, मो0 सिद्दीकी सम्भागीय निरीक्षक परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में खोली बोली लगवाई गई।