करेरा: करैरा क्षेत्र में किसानों को यूरिया व डीएपी खाद नहीं मिल रहा, जस की तस बनी समस्या, सैकड़ों किसान लाइन में लगे
करैरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों खाद की गम्भीर समस्या बनी हुई है किसानों को यूरिया व डीएपी खाद नहीं मिल रहा है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं सैकडों की संख्या में लाइन में लगे रहते हैं किसान। बेमौसम बारिश भी हो रही है फिर भी किसान खाद लेने के खराब मौसम में लाइन में लगा रहता है कभी बारिश आ जाती है तो छाता का सहारा लेना पड़ता है आज भी किसान खाद के लिए पहुंचे