अरनोद: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे शोली हनुमानजी मंदिर, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलोत मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले के प्रसिद्ध शोली हनुमानजी मंदिर पहुंचे, जहां उनके आगमन पर पुलिस विभाग द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दीया गया। राज्यपाल ने प्रोटोकॉल के तहत मंदिर परिसर में प्रवेश किया और विधिवत पूजा-अर्चना कर हनुमानजी के दर्शन किए।मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका आत्मीय स्वागत किया गया।