मंझनपुर: कौशाम्बी एसआईआर प्रक्रिया में अव्वल, समय पर काम पूरा करने वाले 20 बीएलओ को मंझनपुर में डीएम ने किया सम्मानित
कौशाम्बी जिलाधिकारी ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट में एसआईआर (सर्विस इनफॉर्मेशन रिपोर्ट) प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूरा करने वाले 20 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बीएलओ प्रशासन की जमीनी स्तर की सबसे मजबूत कड़ी हैं और उनकी मेहनत से ही सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाता है।