सहसवान: सहसवान पुलिस ने गौकशी की घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सहसवान थाना पुलिस नें गौकशी की घटना में मौहम्मद शमशेर उर्फ समशीर पुत्र नन्हें खान निवासी मौहल्ला नई बस्ती शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ तथा गौकशो को गौवशं पशु उपलब्ध कराने वाले ओमेन्द्र पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम कैशो की मढैय्या थाना सहसवान जनपद बदायूँ व मनोज पुत्र सोरन सिंह निवासी ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली थाना सहसवान जनपद बदायूँ को जेल भेजा हैं।