रावतसर: रावतसर नगर पालिका मंडल की साधारण बैठक स्थगित, पीलीबंगा विधायक ने बताया भाजपा की बौखलाहट
रावतसर नगरपालिका मंडल की प्रस्तावित साधारण बैठक मंगलवार को ऐन मौके पर स्थगित कर दी गई नगर पालिका प्रशासन ने बैठक अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित होना बताया है। पालिका बैठक में पहुंचे पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल व कांग्रेसी पार्षदों ने ऐन मौके बैठक स्थगित करने पर एतराज जताया है वही पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल ने इसे भाजपा सरकार की बौखलाहट करार दिया है।