कोल: जिले में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर अलर्ट लागू, पुलिस की रडार पर 6000 संदिग्ध, ड्रोन से होगी निगरानी: एसएसपी
जिले में 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर अलर्ट लागू किया गया है। 6 दिसंबर को लेकर बाहरी पुलिस बल को जिले में बुलाया गया है। इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियां चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी नीरज जादौन ने शुक्रवार दोपहर कहा 6 दिसंबर को लेकर जिले का पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी।