छतरपुर नगर: टीचर की पिटाई से छात्र के कंधे की हड्डी टूटी, दूसरे विषय की कॉपी निकालने पर की मारपीट
टीचर की पिटाई से सातवीं के छात्र के कंधे की हड्डी टूट गई12 वर्षीय छात्रा का कहना है कि हिंदी की क्लास में उसने गलती से दूसरे विषय की कॉपी निकाली थी शिक्षक मोहित बुधोरिया इसी बात से नाराज हो गए और उसका दाएं हाथ तेजी से मारवाड़ दिया इसके बाद पीठ पर मारा घटना 6 नवंबर को सटई रोड स्थित डिमांड पब्लिक स्कूल की है वही इस मामले की जानकारी आज 9 नवंबर दोपहर 1:00 बजे दी