ओरमांझी: मोरहाबादी के हॉकी स्टेडियम में खेलो इंडिया सिटी लीग हॉकी बालिका मैच संपन्न
मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में रविवार दोपहर करीब तीन बजे एक दिवसीय खेलो इंडिया सिटी लीग हॉकी बालिका मैच संपन्न हुआ। यह आयोजन पूरे 20 राज्यो मे 22 और 23 नवम्बर को सब जूनियर और जूनियर वर्ग के महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित था, जिसमें झारखंड के जुनियर बालिका के 6 टीम के बीच आज तीन मैच का आयोजन हुआ।