मुंगेली: बिसौनी में जनसहयोग से एक ही दिन में बना स्टॉप डैम, जल संरक्षण की अनोखी मिसाल पेश
01 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को 2 बजे अचानकमार अभ्यारण्य के सुदूर वनग्राम बिसौनी में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों ने अनूठी पहल की है। प्रयास A Small Step Foundation की टीम द्वारा दिए गए सुझाव पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक श्रमदान से बरसाती नाले पर स्टॉप डैम निर्माण करने का निर्णय लिया।