हरदा: हरदा जिले में नहर से अधिक पानी छोड़े जाने से खेत जलमग्न, किसानों की बोनी प्रभावित
Harda, Harda | Nov 9, 2025 आज 9 नवंबर शाम 5 बजे किसानों का कहना है कि उन्हें पानी की जरूरत अभी एक सप्ताह बाद होगी, क्योंकि उनके खेत पहले से ही गीले हैं। नहरों की सफाई न होने के कारण कई गांवों में नहरें ओवरफ्लो होकर बह रही हैं। जिले की मांग 1400 क्यूसेक के बजाय 266 क्यूसेक अधिक पानी छोड़े जाने से यह स्थिति बनी है। इससे कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है।