शाढ़ौरा: अटारी खैजरा में डकैती, पुलिस अधीक्षक ने 10 पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की
अटारी खैजरा गांव में हुई डकैती कांड में पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने 10 बरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों की टीम गठित कर अपराधियों को दर दबोचने का मंसूबा जाहिर किया है थाना थानाप्रभारी एंव धटना के विवेचक सुनील सिकरवार ने गुरुवार सुबह 8 बजे टीम गठन की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर एंगल पर जांच में जुटी है