खुडैल: हाईकोर्ट की एडवोकेट अभिजीता राठौर ने दी मिसाल, 65वां ग्रीन कॉरिडोर बना किडनी और अंग किए दान
Khudel, Indore | Nov 2, 2025 इंदौर शहर में एक बार फिर मानवता और परोपकार की मिसाल देखने को मिली, जब इंदौर हाईकोर्ट की एडवोकेट अभिजीता राठौर के परिजनों ने उनके अंगदान के लिए सहमति दी। 38 वर्षीय अभिजीता राठौर, जो उज्जैन की निवासी थीं, का इलाज इंदौर के जुपिटर विशेष हॉस्पिटल में चल रहा था। चिकित्सकों द्वारा संभावित ब्रेन डेथ की सूचना दिए जाने के बाद, राठौर परिवार ने समाज के कल्याण हेतु उनके