रतनगढ़: रतनगढ के गोविंद देवजी मन्दिर में महिला मंडल के तत्वावधान में 5 से 11 नवंबर तक भगवान कथा का आयोजन किया जाएगा
रतनगढ में सूर्य सिनेमा हॉल के पीछे स्तिथ गोविंद देवजी मन्दिर में महिला मंडल के तत्वावधान में 5 से 11 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार शाम महिलाओं ने बताया कि कथा का वाचन पण्डित लोकेश कुमार शास्त्री करेंगे।