जीरन: बेमौसम बारिश से जीरन तालाब छलका, चादर चलने से ग्रामीणों के चेहरे खिले
Jiran, Neemuch | Oct 28, 2025 नीमच जिले के जीरन में लंबे इंतजार और पूरी बरसात निकल जाने के बाद भी तालाब की चादर नहीं चली थी, लेकिन हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे करीब जीरन तालाब छलक उठा और उसकी चादर बह निकली। ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक उठी, क्योंकि यह तालाब लंबे इंतजार के बाद पूरी तरह लबालब भर गया है। लोगों का कहना है कि यह तालाब क्षेत्र की जीवन रेखा है और