जलडेगा: मिशन बदलाव ने ओडगा पंसस सदस्य दीपक कुमार महतो को बनाया जिलाध्यक्ष, सदस्यों ने जताई खुशी
मिशन बदलाव संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष भुषण भगत के निर्देशानुसार मिशन बदलाव के सचिव राज कुमार गोप द्वारा 30 अक्टूबर 25 के पत्रांक 25/0043 के अनुसार ओडगा पंचायत समिति सदस्य सह सक्रिय मिशन बदलाव के सदस्य दीपक कुमार महतो को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है,जो तत्काल प्रभाव से लागु होगी तथा जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव,कमेटी और अन्य सभी मोर्चों का गठन कर ।