कोरबा: बालको नगर में प्रदर्शन के दौरान हंगामा, पुतला दहन टला, कल होगी त्रिपक्षीय वार्ता
Korba, Korba | Nov 6, 2025 बालको नगर के मेंटेनेंस ऑफिस के सामने प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन जारी है विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आज पुतला दहन की तैयारी की थी इस दौरान प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद पुतला दहन को एक दिवस के लिए डाल दिया गया कल बैठक के बाद ही यह तय होगा कि प्रदर्शन यदि रहेगा या फिर आश्वासन प्रदर्शनकारियों के हाथ लगेगी।