इटवा: नेशनल पब्लिक स्कूल कठेला जनूबी टोला भोजवार से चोर साइकिल लेकर हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज वायरल
नेशनल पब्लिक स्कूल कठेला जनूबी टोला भोजवार से शनिवार को दोपहर स्कूल के एक छात्र की साइकिल चोर लेकर फरार हो गया।चोरी की घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई और साइकिल चोरी करते हुए सीसी फुटेज वायरल हो रहा है जो कि कल का बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कर तक पहुंचने में लगी हुई है।