डुमरांव: नगर भवन में भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, 'वोट चोर गद्दी छोड़' नारे के साथ भाजपा पर हमला बोला
Dumraon, Buxar | Sep 16, 2025 भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य मंगलवार की दोपहर 1 बजे एकदिवसीय यात्रा पर डुमरांव पहुँचे। नगर भवन में उन्होंने भाकपा (माले) विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह के पाँच वर्षों के कामकाज पर आधारित रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया।