अशोक नगर: युगल सरकार मंदिर के पास युवक से मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
अशोकनगर की कोतवाली थाना क्षेत्र के युगल सरकार मंदिर के पास एक 25 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस ने बताया कि फरियादी संजीव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की अमित एवं उसके भाई ने गालियां दी मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।