निचलौल: झूलनीपुर टोला सेमरहना में निकला विशाल कोबरा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
झूलनीपुर टोला सेमरहना में विष्णु गौतम के घर से एक विशाल कोबरा निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। सांप को देखकर लोग भयभीत हो गए और तुरंत इसकी सूचना वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी को दी। सूचना पर पहुंचे रामबचन साहनी ने साहसिक प्रयास कर कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया