जशपुर: जमीन विवाद में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सोमवार की शाम चार बजे जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम भट्ठी कोना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि देवनन्दन यादव और उसके परिवार ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से प्रार्थी सज्जन राम नगेसिया के परिवार पर प्राणघातक हमला किया, जिसमें उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।