खिरकिया: खिरकिया में जुए के अड्डे पर छापा, सात जुआरी गिरफ्तार, ₹13 हजार से अधिक नकद जब्त
खिरकिया सोमवार 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पोखरनी में छीपाबड़ पुलिस ने जुए के एक अड्डे पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 13,030 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के मार्गदर्शन में छीपाबड़ पुलिस थाने की टीम ने यह दबिश दी।