दुमका: स्टेशन परिसर से कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने स्टेशन के बाहर दिया धरना
Dumka, Dumka | Nov 30, 2025 कुछ वर्षों से पाकुड़ से सड़क मार्ग से कोयला लाकर दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में डंप किया जाता है जहां से गुड्स ट्रेन से कोयला अन्य जगहों तक पहुंचाया जाता है। दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में कोयला रैक चालू होने से स्टेशन परिसर, रसिकपुर सहित आस पास के लोग प्रदूषण से परेशान है। प्रभावित लोगों ने सघन अधिवास क्षेत्र से कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर आवेदन दिया।