मऊ: पहाड़ी के कुचारम नहर के पास बाइक की टक्कर से दो भाई गिरे, दोनों घायल होकर जिला अस्पताल रेफर
Mau, Chitrakoot | Nov 27, 2025 पहाड़ी के कुचारम नहर के पास आज गुरुवार की शाम 4 बजे बाइक की टक्कर से बाइक सवार दो भाई अर्पित और आनंद पुत्रगण रामनिरंजन निवासीगण चौरा थाना पहाड़ी घायल हो गए। जिसमें अर्पित को पहाड़ी CHC से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।परिजनों ने बताया कि दोनों भाई बाइक से चौरा से कर्वी जा रहे थे,तभी पहाड़ी के कुचारम नहर के पास यह हादसा हो गया।