तांतनगर: तांतनगर-कोकचो में गुदड़ी बाज़ार के पास चापाकल एक माह से ख़राब, पंचायत सचिव से शिकायत के बाद भी नहीं बनी
कोकचो के डेली मार्केट के पास चापाकल एक माह से ख़राब पड़ी है ज़िस कारण साग सब्जी बिक्रेता और खरीददारों के साथ बगल मे चल रही अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र छात्राओं और दुकानदारों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, चापाकल ख़राब होने की शिकायत कोकचो पंचायत सचिव से करने के बाद भी चापाकल की मरम्मति नहीं होने से लोगो मे नाराजगी देखी जा रही है,अब लोगो को वीडियभरोसा