हुज़ूर: सेमरिया थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर, तीन युवक घायल, दो की हालत गंभीर
सेमरिया थाना क्षेत्र में में दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए हैं। घायलों में दो को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि एक का उपचार सेमरिया के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। रीवा लाए गए दो घायलों में एक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।