निवाड़ी: टेहरका से पृथ्वीपुर जा रहे दो युवक बाइक फिसलने से घायल, मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर
Niwari, Niwari | Nov 8, 2025 टेहरका ग्राम के पास अस्तारी ग्राम की मोड़ पर पृथ्वीपुर निवासी 25 बरषि विकास और 24 बर्ष रूपेश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे दोनों घायल हो गए मामले की सूचना मिलते टेहरका थाना की डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी ला रही थी लेकिन रास्ते से एम्बुलेंस 108 के द्वारा CHC निवाड़ी लाया गया ।