जशपुर: जशपुर पुलिस ने 10 क्विंटल अवैध धान से भरा पिकअप पकड़ा, चालक फरार होने की कोशिश में दबोचा गया: एसएसपी
जशपुर जिले की पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से धान ले जा रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा। पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर उसे रोक लिया गया। जशपुर पुलिस से सोमवार को शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार जांच में पिकअप (क्रमांक JH-07-M-9272) से 10 क्विंटल धान बरामद हुआ।