मोहनपुर: सिंधुगढ़ से 22 वर्षीय युवती लापता, परिजनों ने थाने में दी अर्जी, गूंगी होने से बढ़ी चिंता
Mohanpur, Gaya | Dec 1, 2025 गया जी जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधुगढ़ थाना और ग्राम सिंधुगढ़ के एक 22 वर्षीय युवती जो गूंगी है वह 3 दिन से लापता है। थाना अध्यक्ष निलेश कुमार ने सोमवार को सुबह 8:00 बजे बताया की युवती का नाम रूबी कुमारी उम्र 22 वर्ष है और यह गूंगी है। युवती के हाथ में गोदना गोदा हुआ है और उसमें रूबी कुमारी सिंधुगढ़ लिखा हुआ है।