वैर: गांव हाथौड़ी में जंगली जानवर ने गाय के बछड़े का किया शिकार, बछड़े की हुई मौत, बघेरा की आशंका
उपखंड वैर के गांव हाथौड़ी में एक जंगली जानवर ने गाय के बछड़े को निशाना बनाया। जिससे बछड़े की मौत हो गई। हाथौड़ी निवासी सत्यवान सिंह जाटव पुत्र कुंभा राम ने रविवार दोपहर 12 बजे बताया कि रात्रि को गाय व बछड़े घर के बाहर बंधे हुए थे। जहां पर एक जंगली जानवर ने उनके गाय के बछड़े को हमला कर घायल कर दिया । सुबह जब परिजन जागे तो गाय का बछड़ा मृत अवस्था में पाया।