हिसार: पंघाल में हाउसिंग कंपनी ने घर सील किया, किसान परिवार बेदखल, ₹2.50 लाख लोन बाकी होने पर टोल कमेटी ने वापस दिलाया
बरवाला क्षेत्र के गांव पंघाल में एक किसान परिवार को प्राइवेट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा घर से बेदखल किए जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। संयुक्त किसान मजदूर बाडोपट्टी टोल कमेटी, अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, भ्याण खाप के नेता व ग्रामीण बुधवार को गांव पहुंचे और कंपनी द्वारा लगाए गए ताले तोड़कर किसान परिवार को दोबारा उसके घर में प्रवेश करवाया।