खग्गल गांव में गोविन्द नगर में दिन दहाडे तीन शावको के साथ तेदुआं देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत भरा माहौल बना हुआ है। मंगलवार सुबह दस बजे जानकारी देते हुए गांव के लोगों में सुनील कुमार,विजय कुमार, दीपक, सुनीता , विनोद , खुशी मुहम्मद ने बताया कि दिन के समय और शाम ढलते ही तेदुआं अपने शावकों के साथ गांवों के आसपास घूम रहा है जिससे लोग बहुत डरे हुए है।