बलिया: जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिड्ढा में हुई क्रॉप कटिंग
Ballia, Ballia | Nov 12, 2025 जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे तहसील सदर के राजस्व ग्राम मिड्ढा में अधिसूचित फसल धान पर क्रॉप कटिंग प्रयोग किया गया। इस दौरान किसान कुबेरनाथ के खेत से 16.350 किलोग्राम धान की उपज दर्ज की गई। यह प्रयोग जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।