बैकुंठपुर: एसआईआर अभियान में कोटकताल क्षेत्र के बीएलओ लालेंद्र यूके और सहायक बीएलओ अंजना की भूमिका बेहद सराहनीय
बैकुंठपुर से जानकारी के अनुसार, लालेन्द्र यूके को सबसे पहले कोटकताल क्षेत्र में एसआईआर फार्म भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया। उनके कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों ने उन्हें मानपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी भी दी, जहां लालेन्द्र ने फिर से लक्ष्य हासिल कर दिया।