टिब्बी: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंदूरवाली के संजय बिश्नोई बने बैडमिंटन तकनीकी अधिकारी, गांव में खुशी का माहौल
टिब्बी कस्बे के समीप च़ंदूरवाली गांव के निवासी संजय बिश्नोई जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बैडमिंटन तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बिश्नोई द्वारा तकनीकी अधिकारी के रुप में सेवाएं देना च़ंदूरवाली ही बल्कि इलाके के लिए गौरव की बात है। संजय बिश्नोई पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सेवाएं दे चुके हैं।