जैतहरी: शासकीय आईटीआई जैतहरी में रक्तदान शिविर का आयोजन
जरूरतमंदों को सहज और सरल तरीके से रक्त उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर द्वारा जनमानस को जन जागरूकता का संदेश देते हुए अधिक से अधिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में शासकीय आई.टी.आई. जैतहरी में आज एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा-अनूपपुर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 33 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।