मनिहारी: कलीगंज के मैदान में इमरान प्रतापगढ़ी की शेरो-शायरी, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
मनिहारी के कलीगंज मैदान में रविवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने महागठबंधन प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित किया। दोपहर करीब 2 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचते ही उनका कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया। मंच पर सांसद तारीक अनवर, जिला अध्यक्ष सुनील यादव और युवा नेता चिन्मय अतीत सिंह सहित कई नेता मौजूद थे।