लोहाघाट: जिले की नेपाल सीमा के नागार्जुन मंदिर में तीन नवंबर से होने वाले तीन दिवसीय नगरघाट मेले की तैयारियां शुरू
शनिवार को मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीश चन्द्र कलौनी और डॉ. सतीश पांडेय ने शाम पांच बजे बताया कि नागार्जन मंदिर में तीन से पांच नवबंर तक नगरुंघाट मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के पहले दिन क्रास कंट्री दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और भजनों का आयोजन होगा। चार नवंबर को मुख्य मेला होगा। जिसमें देवरथ और जत्थे नार्गाजुन मंदिर की परिक्रमा करेंगे। मेला रात भर चलेगा।