डीग: डीग जिला मुख्यालय पर सील्ड कोल्ड ड्रिंक से निकले कीड़े, खाद्य विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
Deeg, Bharatpur | Sep 17, 2025 डीग जिला मुख्यालय पर सील पैक कोल्ड ड्रिंक की बोतल में बुधवार को कीड़े मिलने से हड़कंप मच गया। शहर निवासी रामकुमार ने स्थानीय इंद्र पान वाले की दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी। दुकानदार कपिल सैनी ने यह बोतल सील्ड पैकिंग के साथ उपलब्ध कराई। लेकिन खोलने से पहले ही रामकुमार ने बोतल में छोटे-छोटे जीव-जंतु जैसे कीड़े तैरते देख लिए।