जरीडीह: तुपकाडीह के किड्स आईलैंड स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक समारोह का धूमधाम से उद्घाटन
Jaridih, Bokaro | Nov 22, 2025 आज दिनांक 22-11-2025 दिन शनिवार को समय लगभग 11बजे तुपकाडीह स्थित किड्स आईलैंड स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक समारोह का उद्घाटन धूमधाम से किया गया.जहां इस कार्यक्रम का उद्घाटन जीपीएस के प्राचार्य एएस गंगवार विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार गुप्ता व स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।