धौलाना: गांव देहरा झाल के पास पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले छात्र चोर को किया गिरफ्तार, दानपात्र से चोरी की नगदी बरामद
Dhaulana, Hapur | Nov 23, 2025 जनपद हापुड़ में थाना धौलाना पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत गांव देहरा झाल के पास से गांव कंदोला में स्थित मंदिर में चोरी की घटना करने वाले फरार चोर शिवम सोम उर्फ लखन को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से मंदिर दानपात्र से चोरी की गई 2 हजार 571 रुपए नगदी बरामद की है और चोर को जेल भेज दिया है।