बड़सर: गोलू के स्कूल खर्च उठाने के लिए पहचान स्कूल की संचालिका चेतन शर्मा ने भरी हामी, लोग कर रहे सराहना
सासन गांव की महिला रंजना की तीन नवंबर को तेज धार हथियार के साथ बार किया गया था जिसके चलते रंजन की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी लेकिन रंजना का एक दिव्यांग बेटा भी है जिस किसी प्रकार की शुद्ध बुद्ध नहीं है जब इस बारे में पहचान स्कूल की संचालिका चेतन शर्मा को इस बात का पता चला तो वह मृतक रंजन के घर पहुंची और गोलू की स्थिति को दिखा चेतन शर्मा ने