पधर: उरला व बस स्टैंड पधर में हुआ आपदा जागरूकता कार्यक्रम, लोक कलाकारों ने दी सुरक्षा की सीख
Padhar, Mandi | Oct 31, 2025 आपदा के समय घबराना नहीं, बल्कि तैयार रहना ही सबसे बड़ा बचाव है — इसी संदेश को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जारी ‘समर्थ-2025’ जनजागरूकता अभियान के तहत सुक्रवार को 3 बजे उरला और बस स्टैंड पधर में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।