कवर्धा: नागमोड़ी घाट से चिल्फी तक लगा काटकट जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें
जिले बोड़ला ब्लाक के नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग हैँ जहा पर रविवार की सुबह 10:30 बजे के आसपास से अभी नागमोड़ी घाट से चिल्फी भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई यहां तक इस जाम में बाइक को भी निकला मुश्किल हो गया जिससे बाइक सवार और भारी वाहनों छोटे छोटे कार यात्री बसों को काफी परेशानियों का सामना करन