ठंड का मौसम शुरू होने के बाद भी सांपों का निकलना जारी है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सरकारी दफ्तर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। वन विभाग के स्थानीय रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बुधवार दोपहर 3 बजे करीब बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही सांपों का निकलना बेहद कम हो जाएगा, फिर भी सभी एहतियात बरतें।