जगाधरी: यमुनानगर प्रशासन ने बिना नोटिस दिए महिला वकील के चेंबर को तोड़ा, वकीलों में रोष
बुधवार को सुबह 6:00 बजे मिली जानकारी के साथ देर रात प्रशासन है जेसीबी की मदद से महिला वकील के चेंबर को तोड़ दिया। जबकि महिला वकील का कहना है कि उनका समझौता हो चुका था ।और बिना नोटिस दिए ही उनके चैंबर को तोड़ दिया गया। सीसीटीवी फुटेज देखने में पता लगा कि यह चैंबर प्रशासन के द्वारा ही करवाया गया है जिसके चलते वकीलों में रोष है।